सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के विजयपुर चौक पर गुरुवार की शाम वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की से एक लाख सोलह हजार रुपये बरामद किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।
अंचल अधिकारी श्री निवास, पुअनि शिवशंकर कुमार, संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिस बलों द्वारा वाहनों की चेकिग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख सोलह हजार रुपये बरामद किया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार मोटरसाइकिल सवार पतरघट प्रखंड के गोलमा निवासी ज्योतिन्द्र कुमार हैं और वो कपड़ा की दुकान करते हैं। बरामद रुपये के बाद में पुख्ता जानकारी नहीं देने पर राशि को जब्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर कोई भी व्यक्ति 49 हजार से ज्यादा नकद लेकर नहीं चल सकता है। उन्होंने बताया कि होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है इस दौरान बिना पुख्ता सबूत के ज्यादा राशि लेकर चलने पर रुपया जब्त किया जाएगा।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा