वाहन चेकिंग के दौरान देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
287
- Advertisement -

सहरसा सदर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के कादिर चौक के समीप से एक युवक को एक लोडेड देशी पिस्टल से साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लागु लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में गश्ती दल की गाड़ी ज्यों ही शहर के कादिर चौक पहुंचा तो पुलिस की गश्ती वाहन देखकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक भागने लगा जिसके बाद मौजूद पुलिस बल द्वारा उसे खदेड़कर धर दबोचा। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम उत्कर्ष कुमार तथा पिता राजेश कुमार सिंह साकिन नगरपालिका चौक वार्ड नं० 18 बताया। ततपश्चात तलाशी लेने के क्रम में युवक की कमर से 7.65 बोर का एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। जिसके बाद युवक पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -