वाहन जांच में बिना हेलमेट वाहन चालकों से वसूले गए 15 हजार

0
148
- Advertisement -

सहरसा जिले के प्रभारी एमभीआई संजय कुमार एवं यातायात थाना अध्यक्ष नागेंद्र राम द्वारा संयुक्त रूप से हेलमेट डे के अवसर पर शनिवार को वाहनों की जांच की गई। इस दौरान सदर थाना मुख्य द्वार पर लगाए गए जांच शिविर में डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को रोका गया। जिनसे 15 हजार रुपए की जुर्माना वसूला गया। प्रभारी एमभीआई संजय कुमार ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण अभी लगातार वाहनों की जांच नहीं हो पा रही है।

हेलमेट डे पर सदर थाना के मुख्य द्वार पर बिना हेलमेट पहने लोगों से काटा गया फाइन

- Advertisement -

साथ ही वे दरभंगा एवं सहरसा जिले के प्रभार में हैं। ऐसे में दरभंगा और सहरसा दोनों जिले के वाहनों की जांच में परेशानी हो रही है। वे सप्ताह में एक दिन सहरसा पहुंचते हैं। शनिवार को हेलमेट डे के दिन उनके द्वारा कुल 10 वाहन चालकों से 10 हजार जुर्माने वसूले गए। वहीं यातायात थानाध्यक्ष नागेंद्र राम द्वारा भी पांच वाहनों से कुल 5 हजार रुपए वसूले गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगी।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -