सहरसा – करोना संक्रमण काल में भी अवैध टिकट कालाबाजारी का धंधा जोरों पर है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सहरसा जंक्शन पर प्रकाश में आया है। जहाँ सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के नाम पर तीन ग्रामीण यात्रियों से एजेंट ने 1065 की जगह 5600 रुपए वसूल किए गए। बदले में यात्रियों को एक ही पीएनआर पर तीन टिकट जारी कर वेटिंग काउंटर टिकट थमा दिया।
सहरसा से नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस में सामान्य सीटों के आरक्षण का था टिकट
गुरुवार सुबह जब तीनों यात्री ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म पर पहुंचे, तो चेकिंग के दौरान वेटिंग काउंटर टिकट पकड़ा गया। टीटी ने तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, एस आई श्रीनिवास कुमार, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार सिंह की टीम मौके पर पहुंचकर जब तीनों यात्रियों से पूछताछ की, तो एजेंट के नाम का खुलासा हुआ। तीनों यात्रियों ने एजेंट के विरुद्ध आरपीएफ को आवेदन दिया कि तीन समान श्रेणी के आरक्षित टिकट के बदले 1065 की जगह 5600 रुपए वसूले गए और उन्हें काउंटर वेटिंग टिकट थमा दिया गया।
आवेदन मिलने के बाद टिकट एजेंट चंदन भगत के विरुद्ध रेल अधिनियम धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जो आरपीएफ की टीम छापामारी करने पहुंची तो चंदन भगत दुकान बंद कर पहले ही फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक आरपीएफ की छापामारी जारी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ ने बताया कि तीनों पीड़ित यात्रियों की पहचान राजकुमार महतो, चंदन महतो और विजय महतो के रूप में हुई है। तीनों सौर बाजार थाना के सिलेट गांव, वार्ड नंबर 13 का निवासी है। ठगी के शिकार हुए यात्रियों ने दिए आवेदन में कहा कि प्रशांत सिनेमा रोड में चंदन भगत रेल टिकट एजेंट है। रेलवे आरक्षण केंद्र के नाम से उसकी दुकान है। बीते मंगलवार को तीनों ने सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का आरक्षण टिकट लिया था। टिकट पर अंकित मूल्य 1065 है। मजबूरी में उनसे अधिक पैसे लेकर वेटिंग काउंटर टिकट थमा दिया। एजेंट ने तीनों से कहा कि जाओ तुम्हारा टिकट कंफर्म हो जाएगा। यात्रा कर सकते हो।
आरपीएफ की छापामारी जारी, एजेंट पर एफआईआर दर्ज
यात्रियों ने कहा कि बुधवार जब वैशाली ट्रेन पकड़ने सहरसा जंक्शन पहुंचे, तो प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान वेटिंग काउंटर टिकट पाया गया। टीटी ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी। पोस्ट कमांडर सारनाथ और एसआई निवास कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्रशांत सिनेमा रोड चंदन भगत की दुकान पर छापामारी की गई। वह पहले से फरार हो गया। आरोपी की खोजबीन जारी है। शिकायत के बाद तीनों पीड़ितों को छोड़ दिया गया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा