युवकों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलाई गोली, खोखा बरामद व 3 बाईक जब्त

0
101
- Advertisement -

सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी में सोमवार को पंचायत भवन के समीप बैखोफ युवकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलाई। उस समय पतरघट पुलिस गोलमा चौक से पीपरा मार्ग की ओर गश्ती कर रही थी।

वहीं गोली चलाने वाले युवक पतरघट पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे। युवक को भागते देख पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा, जबकि बाँकी युवक भागने में सफल रहा। इस मामले में ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोलमा से पीपरा मार्ग की ओर गश्ती में निकले पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली। जिसके बाद गोलमा पश्चिमी के पंचायत भवन के समीप पुलिस वाहन देख भाग रहे एक युवक को पूछताछ के लिए ओपी लाया गया।

- Advertisement -

वहीं घटनास्थल से लावारिस स्थिति में तीन बाइक सहित एक खोखा बरामद किया गया है। ओपीध्यक्ष ने बताया कि जानकारी प्राप्त कर गोली फायर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -