राजेश डेनजील की कलम से…….
सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के शिवशंकर दास- मन्नू रिस्की नाम से मशहूर होने लगे हैं। शिवशंकर दास उर्फ मन्नू रिस्की पीजी की पढ़ाई के बाद आगे पीएचडी करने की मनसा से शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। मन्नू रिस्की की लालसा बचपन से ही समाज सेवा करने के साथ-साथ सामाजिक संस्था चलाने की रही है। मन्नू रिस्की छात्र सहयोग के साथ-साथ राजीनीति से भी रुचि रखते हैं। आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व से ही पप्पू यादव से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुये हैं। आए दिन पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य के रूप में रहते हैं। वैसे मन्नू रिस्की नवहट्टा के पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण के संगठन पीपुल्स पावर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी है। मन्नू रिस्की समाज सेवा से लेकर छात्रों / युवाओं के मददगार के रूप में मशहूर होते जा रहे हैं।
मन्नू रिस्की अपने इस कार्य में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व तीनो बड़े भाई-बहन को देते हैं। वहीं राजनीतिक सफलता में मार्गदर्शक के तौर पर लोजद के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया को मानते हैं। मन्नू रिस्की पटना यूनिवर्सिटी से मधेपुरा यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सचेतक के रूप में कार्य कर सुर्खिया बटोर रहे हैं। मन्नू रिस्की अपने व्हाट्सएप ग्रुप फ्रेंड्स ऑफ रिस्की से प्रचलित हैं और एक दूसरे से जुड़े रहने का मुख्य साधन व्हाट्सएप ग्रुप फ्रेंड्स ऑफ रिस्की को ही मानते हैं ।