- Advertisement -
दिनांक 15 02 2020 को “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” की सचिव कविता कुमारी ने अपने जन्मदिन जैसे विशेष अवसर को उनके सामाजिक कार्य में बेहद अहम सहयोगी, सक्रिय एवं ऊर्जावान रक्तवीर पति गणेश भगत के साथ बेबस और बेसहारा लोगों के बीच भोजनदान कर मनाया।
“बंटती रहे खुशियाँ, यूँ ही भोजन के रूप में,
सेवा से ही मिलेंगे, भगवन नर के स्वरूप में”।।
—रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा
- Advertisement -
रोटी बैंक सहरसा के सहयोग से बटरहा के स्लम बस्तियों में सैकड़ों लोगों के भोजन बाटने की व्यवस्था की गई। दंपति ने इस ख़ास मौके को स्लम बस्तियों के लोगों के बीच भोजनदान कर, वहाँ मौजूद लोगों में एक मुस्कान लाने का प्रयास किया है।
- Advertisement -