स्पेशल डेस्क
कोसी की आस@पटना
मैथेमैटिक्स गुरू के नाम से मशहूर मैथेमैटिक्स गुरू फेम आरके श्रीवास्तव ने विश्वविख्यात आदिचित्रगुप्त मंदिर पटना में आयोजित चतुर्थ वार्षिक संगत-पंगत कार्यक्रम में “शिक्षा” पर अपना वक्तव्य रखा। अपने वक्तव्य में आरके श्रीवास्तव ने बताया कि केवल बेहतर शिक्षा से ही विकसित समाज बनाया जा सकता है। समाज के सक्षम लोग शिक्षा में गरीब और मेधावी छात्रों को मदद कर उनके सपनो को पंख लगायें।
आरके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के द्वारा संचालित “अवसर 50” गरीब और मेधावी स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह संस्थान उन गरीब और मेधावी बच्चों के आईआईटीयन और एनआईटीयन बनने के सपने को साकार कर रहा। प्रत्येक वर्ष 50 गरीबों स्टूडेंट्स को निःशुल्क शिक्षा के अलावा रहने खाने की सारी व्यवस्था अवसर ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है।
आरके श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में मुंशी प्रेमचंद के स्टोरी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की आपको सफल इंसान बनना है तो शिक्षित होने के साथ विनम्र होना जरूरी है।
गंगा के किनारे नौजरघाट स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर संगत-पंगत के नौ एजेंडे पर काम होता है। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी, गरीब व मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने, चित्रगुप्त मंदिर में दहेजरहित सामूहिक विवाह का आयोजन, कायस्थ परिवार को राजनीतिक व सामाजिक संरक्षण देने, श्री चित्रगुप्त मंदिर को तीर्थस्थल बनाने, मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित करने एवं घर-घर चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति पहुंचाना आदि है।