सुपौल : आमंत्रण कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मधेपुरा ने अररिया को 13 रन से किया पराजित।

0
358
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडर्न स्कूल के सामने के खेल मैदान में आयोजित आमंत्रण कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मधेपुरा की टीम ने अररिया की टीम को 13 रन से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा कर लिया। फाईनल मुकाबले में मधेपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसके जबाब में खेलने उतरी अररिया की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

- Advertisement -

वहीं बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उपविजेता टीम के खिलाड़ी अभीजीत कुमार को मैन ऑफ दी मैच जबकि मैन ऑफ दी सिरीज विजेता टीम के खिलाड़ी रोहित सिंह को चुना गया।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा एवं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार के द्वारा विजेता कप सहित सभी पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता टीम को बधाई दी, साथ ही अंतर जिला टूर्नामेंट के शांतिपूर्वक समापन के लिए आयोजन कमेटी की प्रशंसा की। मौके पर पुष्पराज मोंटी, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मो जियाउल हक, मिट्ठू राजा, अंबेदकर सिंह, मो नौशेर, पिंकु शेख सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

- Advertisement -