चंद्रलोक कुमार मधुकर
कोसी की आस @पूर्णिया
सरसी (पूर्णिया): सरसी थाना अंतर्गत कचहरी बलुवा पंचायत के मलिनिया गांव से एक 8 वर्षीय भटकी बच्ची को बरामद कर सोमवार को पूर्णिया चाइल्डलाइन के हवाले किया गया। रविवार संध्या हेम नगर चौक से कचहरी वलुआ चौक की ओर रोती बिलखती जा रही एक 8 वर्षीय बच्ची अररिया जिला अंतर्गत रानीगंज कोहबारा विष्णुपुर निवासी हरेकृष्ण मेहता को मिली। जिन्होंने इस भटकी बच्ची को अपने यहां ले जा कर रखा तथा सुबह बच्ची के साथ आस-पास के गांव में इसे पहचान करवाने के लिए निकला तथा मलिनिया पहुंचकर भटकी बच्ची के संबंध में पूछताछ के बाद उसे इसी गांव में छोड़कर चला गया।
गांव के साइकिल दुकानदार अशोक कुमार मेहता ने इस भटकी बच्ची को पास रखकर बाल कल्याण समिति पूर्णिया को सूचित किया। सूचना पर चाइल्डलाइन पूर्णिया से मयूरेश गौरव एवं खुशबू रानी द्वारा स्थानीय थाना पहुंचकर एस आई एस एन ए रिजवी एवं पुलिस बल के साथ भटकी बच्ची को बरामद कर संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन पूर्णिया ले जाया गया। इस संबंध में चाइल्डलाइन पूर्णिया के मयूरेश गौरव ने बताया कि भटकी बच्ची अपना नाम मधु कुमारी है लेकिन वह अपने मां बाप का नाम नहीं बता पा रही है।