अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल
जिले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के आने की सूचना मिलते ही सुपौल पुलिस महकमा में चहलकदमी तेज हो गयी। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सुपौल पहुंचे डीजीपी को सर्किट हाउस प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उनके साथ कोशी रेंज के डीआईजी भी मौजूद थे।
उसके बाद समाहरनालय में डीजीपी ने तमाम पुलिस अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सुपौल जिले में कानून व्यवस्था के स्तर में लगातार गिरावट आई है।
पिछले एक पखवाड़े में तीन-तीन गेंग रेप और हत्या से जिले वासियों मे दहशत का आलम है। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि बिहार में सुशासन है और वे किसी भी हाल में अपराध या अपराध की गतिविधि स्वीकार नहीं करेंगे। इसके लिए जो भी करना होगा किया जाएगा। तमाम पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि थाना पर जो भी पीड़ित आए, आपलोग उसकी सुने, गरीबों, शोषितों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकार की बात सुने और चोर उचक्के और बदमाशों को खदेड़ कर भगाए।