सुपौल जिले के छातापुर सदर पंचायत स्थित वार्ड 16 में बीते संध्या अचानक लगी आग में चार परिवार के 4 घर समेत हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गया। इस भीषण अगलगी में पीड़ितों के घरेलू समान, कपड़ा, बर्तन आदि जलने की बात पीड़ितों द्वारा बताई गई है। वही एक मवेशी भी आग में आंशिक रूप से झुलस गये है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की भयावता देखकर आस पास के लोग सहम गये थे। आग देखते ही देखते अपनी आगोस में आस पास के घरों को भी ले रहे थे। तब जाकर ग्रामीण आग को काबू करने में जुटे। ग्रामीणों की ततपरता से आग पर काबू पाया जा सका है।
आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर छातापुर व भीमपुर थाना से दमकल भी पहुंच गई। आग की भीषण लपटे देख अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि इस अगलगी की घटना में अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, रंजीत सिंह और गणेश सिंह के घर के साथ-साथ घर मे रखे सारे समान भी जल गए।
संजय कुमार भगत
कोशी की आस@छातापुर,सुपौल