सुपौल : भागवतपुर में हुई अखिल भारतीय सिंदुरिया बनिया एवं कैथ बनिया की बैठक।

0
356
- Advertisement -

एन के सुशील
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित भागवतपुर गांव में रविवार को अखिल भारतीय सिंदुरिया बनिया एवं कैथ बनिया वैश्य जिला इकाई का कार्यक्रम आयोजित की गई। भूतपूर्व सेवानिवृत्त शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण दास के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

- Advertisement -

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विनोद दास ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए इसे मजबूत संगठन का रूप दिए जाने की बात रखी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक आवाज में कहा कि आज सभी जाति का अपना-अपना हैसियत देश में है, लेकिन हम लोगों को अलग-अलग रहने के कारण किसी भी राजनीतिक दल में भागीदारी नहीं मिलती है। इसलिए हम सभी एकजुट होकर आवाज उठावे ताकि किसी भी राजनीतिक दल को अपनी औकात का पता चल सके और हमलोगों की भी भागीदारी अपने पार्टी में बढ़-चढ़कर देने का काम करेंगे।

वहीं वक्ताओं ने कहा कि संगठन मजबूती के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में संगठन का कार्य युद्ध स्तर पर किये जाने की बात कही और उसके बाद राज्य स्तरीय संगठन का चयन होने की बात कही, साथ ही उसके बाद राज्यस्तरीय बैठक पटना के धरती पर महारैली का आयोजन भी बात कही गई। बैठक में 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें अध्यक्ष सूर्यनारायण दिनकर, उपाध्यक्ष बैजनाथ दास, सचिव शंभू नारायण दास, संगठन सचिव जयप्रकाश दास, संयोजक वीरेंद्र दास, कोषाध्यक्ष जगदीश दास, मीडिया प्रभारी सूरज कुमार पप्पू एवं पुष्पराज मोंटी, वहीं कार्यकरणी सदस्य के रूप में दिलीप दास, शिव नारायण दास, महेंद्र दास, शंभू दास और मनोज दास।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र दास, सहरसा जिला उपाध्यक्ष सत्रुघण दास, मोहन दास, संगठन प्रभारी दिलीप दास, वहीं सूर्यनारायण दिनकर, सरयुग प्रसाद दास, राजकुमार दास, विद्यानंद दास आदि मौजद थे।

- Advertisement -