सुपौल : अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 106 जाम।

0
251
- Advertisement -

सोनू आलम / बलराम कुमार
कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज, सुपौल

- Advertisement -

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के श्यामनगर कोल्ड स्टोरेज के समीप मधेपुरा-पिपरा मार्ग में एनएच 106 को स्थानिय लोगों ने घंटों जाम कर दिया।
मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जहाँ देर रात अपराधियों ने तांडव मचाया। इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाया और स्थानीय लोगों से मारपीट भी किया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इसी घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और खूब धुनाई की जिससे वो अपराधी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हलाँकि इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुँच पुलिस पकड़े गये अपराधी को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। आमलोगों की चर्चा अनुसार घटना आपसी रंजिश की बतायी जा रही है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर दबिश बढ़ाने के लिए भाड़े के बदमाश से घटना को अंजाम दिलवाया गया है।

मामला जो भी हो इस घटना से जहाँ रामपुर के लोग दहशत में है, वहीं आक्रोशित लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 106 को जाम कर दिया। जाम की खबर सुनते हीं मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने जामकर्ताओं को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। जामकर्ता अपनी मांग पर डटे रहे वरीय अधिकारियों को जामस्थल पर बुलाने की भी मांग करते रहे। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज SDPO, गणपति ठाकुर ने समझाया और दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन देने के बाद जामकर्ताओं ने जाम समाप्त किया।

- Advertisement -