अक्षय कुमार
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल
प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हरी सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। हरी सब्जियां एवं प्याज की कीमतें इन दिनों लोगों की जेबें कुछ ज्यादा ही ढीली कर रही है। छातापुर बाजार, सोहटा बाजार, ब्लॉक चौक सहित हर जगह के लोग हरी सब्जियों की महंगाई से परेशान हैं।
जहाँ प्याज इन दिनों 50 से 55 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है, वहीं गोभी 60 से 70 रुपए प्रति किलो, बैगन 45 से 50 रुपये, टमाटर 70 से 80 रुपए, परवल 60 रुपए, कद्दू 30 से 40 रुपए, करेला 60 रुपए, खीरा 60 रुपए और हरी मिर्च 80 से 100 सौ रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। साथ ही लहसुन और इलाइची की कीमत में भी भारी उछाल हुआ है।
हरी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने लोगों की रसोई के जयका को बिगाड़ कर रख दिया है। जहाँ मध्यम वर्ग के लिए इन दिनों घर चलाना मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं सब्जी दुकानदारों का कहना है कि कम उपज के कारण सब्जी की मूल्य में वृद्धि अभी थोक मूल्य में ही हो रही हैं, इसी वजह से सब्जी महंगी बिक रही है।