- Advertisement -
सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
जिले के सदर बाजार में सड़क अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है और इसी कड़ी में सदर बाजार के विभिन्न मार्गो में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। सदर एसडीओ कयूम अंसारी के नेतृत्व में बड़ी संख्यां में मौजूद पुलिस बल ने महावीर चौक, स्टेशन चौक सहित विभिन्न मार्गों में सड़क पर लगाए गए अवैध दुकानदारों को जबरन हटाया।
- Advertisement -
हालांकि इस दौरान कई जगहों पर लोगो के विरोध का भी प्रशासन को सामना करना पड़ा। इस दौरान एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जब तक अतिक्रमण खाली नहीं होगा तब तक प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई होती रहेगी। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे इस अभियान से अतिक्रमणकारियों की परेशांनी बढ़ी है।
- Advertisement -