एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे कर्मियों से हुई 45 लाख की लूट, गोलीबारी में गार्ड की मौत

0
266
- Advertisement -

सुपौल : दिनदहाड़े बेखौफ अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार 45 लाख उड़ाने का मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप एटीएम मशीन के पास से प्रकाश में आया है।

दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी दे रहे हैं प्रशासन को चुनौती

- Advertisement -

बैंक के कैश पदाधिकारी आशीष कुमार एवं एसआईएस वाहन ड्राइवर ने बताया कि सुपौल जिले के एसबीआई बैंक से एसआईएस कम्पनी के वाहन से 45 लाख रुपए लेकर जदिया बाजार स्थित एटीएम मशीन में डालने ले जा रहे थे, जैसे ही हमलोग 45 लाख रुपए से भरा सूटकेस लेकर एटीएम मशीन के अंदर जा रहे थे कि दो अज्ञात बेखौफ अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए आया और संजय कामत, गार्ड को सर में गोली मारकर रुपए से भरा सूटकेस लेकर हवा में गोली लहराते हुए फरार हो गया। गोली लगने से गार्ड संजय कामत की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही ततपरता दिखाते कमान संभाली और जाँच में जुट गए।मौके पर पहुँचे एसडीपीओ गणपति ठाकुर, त्रिवेणीगंज एसएचओ संदीप कुमार सिंह, जदिया एसएचओ पंकज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी सभी मामले की जाँच में जुट गई है। अब देखना लाजमी होगा कि बेखौफ अपराधियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

सोनू कुमार भगत
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -