अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल।
अगर आप भी एटीएम से पैसा निकालने में अजनबियों की मदद लेते हैं तो सावधान हो जाइये। आजकल ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो देखने में तो जेन्टिलमैन लगते हैं, पर मदद के नाम पर आपका पूरा एकाउंट खाली करने में जरा भी देर नहीं लगाते। ऐसे ही दो अपराधी त्रिवेणीगंज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों एटीएम मशीन हैंग कर मदद के नाम पर एकाउंट से पैसे निकाल लेते थे।
मामला त्रिवेणीगंज में बुधवार को प्रकाश में आया है, जहाँ त्रिवेणीगंज बाजार स्थित शहीद राजकिशोर बस पड़ाव स्थित स्टेट बैंक एटीएम में कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को बाजार में मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड संख्या 11, निवासी प्रधानाध्यापक मो. मासूम आलम बुधवार को त्रिवेणीगंज में किसी आवश्यक कार्य के लिए रुपये निकालने शहीद राजकिशोर बस स्टेंड स्थित एसबीआई एटीएम पर गया था। एटीएम में पहले से दो अन्य लड़के मौजूद थे, जो पीड़ित प्रधानाध्यापक का कार्ड जबरदस्ती लेकर एक छोटी सी मशीन में लगाने लगे। शक होने पर पीड़ित व्यक्ति ने इसका विरोध किया। आरोपी उसका कार्ड लेकर भागने लगा। पीड़ित ने शोर मचाया और पीछा किया, जिससे बाजार में मौजूद स्थानीय ने शहीद राजकिशोर बस स्टैंड परिसर में दोनों अपराधी को पकड़ कर पहले तो जमकर धुलाई की उसके बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता हैं कि आरोपी युवक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज बाजार स्थित शिवालय मंदिर के समीप निवासी शंकर सिंह हैं, जबकि दूसरा आरोपी उसी थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव निवासी सावन कुमार सिंह है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया की पीड़ित की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही इस गैंग के सरगना की भी तलाश की जा रही है।