अक्षय/सोनू
कोसी की आस@सुपौल।
जिले के मरौना, सुपौल में पूज्य बापू महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बरहारा चौक से सिपाही चौक निर्मली तक पद यात्रा निकाली गयी। पद यात्रा में जिला प्रभारी शालिग्राम पांडेय, मंडल अध्यक्ष गोविन्द मंडल समेत प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष व बुद्धिजीवियों के अलावे अन्य लोग सैकड़ो के संख्या में शामिल होकर पूज्य बापू अमर रहे, वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक बन्द करो, हम फिट भारत फिट की नारा, लगाते हुए सिसौनी, कटैया, कदमाहा, सोहनपुर, मुंगराहा और ललमिनियां गांव से होते हुए सिपाही चौक तक 12 किलोमीटर की दुरी तय किया।
जहाँ पूर्व विधायक सह भाजपा उम्मीदवार किशोर कुमार मुन्ना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्य बापू महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पुरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर बापू के सपना को साकार करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। बापू का कहना था कि हम सभी भारतीयों को स्वच्छ और स्वस्थ्य रहना चाहिए और स्वच्छता में भगवान का वास होता है। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए देश के नागरिकों से अपील किया जा रहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें, और घर के आसपास साफ-सफाई रखें, जिससे कई प्रकार की बीमारियो से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि हर घर शौचालय का निर्माण, हर परिवार को गैस कनेक्शन, प्रत्येक परिवार को प्रधानमन्त्री आवास योजना आदि कार्यक्रम के द्वारा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 2 अक्टूबर 2019 से लेकर 30 अक्टूबर 2019 तक पुरे भारत में भाजपाइयों के द्वारा यह कार्यक्रम पुरे जोड़-शोर से चलाया जा रहा है। पद यात्रा सभा को मंडल अध्यक्ष गोविन्द मंडल, पद यात्रा प्रभारी सुपौल शालिग्राम पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। मौके पर शिवधर साह, दयानंद साह , चन्द्रनारायन साह, लालदेव कामत, विष्णु कुमार मंडल उर्फ़ लाल बाबू , कपिलदेव कामत , रतन गुप्ता , प्रमोद साह , मदन साह, महेंद्र साह,अरविन्द कामत, शिव नारायण मंडल, इंद्र कुमार मंडल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।