बाहर से लौट रहे अप्रवासी बिहारी मजदूरों को अस्थायी रूप से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच की हुई व्यवस्था

0
21
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

जिले में बाहर से अपने गाँव लौट रहे अप्रवासी बिहारी मजदूरों को अस्थायी रूप से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच के लिए बिहारी गुरमैता उ0वि0 सरायगढ़, भपटियाही तथा
हजारी उ0वि0 गौरवगढ़, सुपौल में ठहराने की व्यवस्था की गई है। इन प्रवासी मजदूरों के लिए आवास, भोजन, पेयजल, शौचालय एवं हाथ साफ करने के लिए साबून और सेनेटाइजर आदि की उक्त स्थल पर व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -

अप्रवासी मजदूरों की पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जाँच हेतु टीम तैनात की गई है। जाँचोपरांत श्रमिकों को उनके निवास स्थान से संबंधित प्रखंड में चिन्ह्ति स्थल (उनके गाँव के विद्यालय अथवा उपयुक्त सुविधा वाले स्थान) पर quarantine में 14 दिनों तक रखा जायगा। 14 दिनों तक quarantine में रहने के पश्चात इन सभी प्रवासी मजदूरों का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल द्वारा गठित टीम के माध्यम से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच किया जायगा।

स्वास्थ्य जाँच के बाद covid-19 का लक्षण पाये जाने पर उन्हें quarantine में ही रखा जायेगा। लौटने वाले अधिकांश श्रमिक निकटवर्ती जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा जिलें से है जिन्हें जाँचोपरांत खाना देने के पश्चात उनके गनतव्य स्थल की ओर प्रस्थान करा दिया गया है। सुपौल जिलें के श्रमिकों को संबधित पंचायत के मुखिया की निगरानी में उनके निवास स्थान के समीप quarantine केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति विद्यालय में भेज दिया गया है।

- Advertisement -