सुपौल:बलुआ पुलिस ने चोर को किया गिरफतार

0
458
- Advertisement -

सोनू आलम/बलुआ बाजार/सुपौल:

बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक पर सोमवार तरके सुबह गस्ती के दौरान चोरी कर के घर जा रहे 20 वर्षीय एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी में बलुआ थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े चार बजे गस्ती से लौटने के क्रम में बिशनपुर चौक के पास एक युवक को साईकल से जाते देखा। युवक को देखकर उन्हें कुछ संदेह हुआ। सन्देह के आधार पर उक्त युवक से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मेरा संदेह और गंभीर हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर थाना लाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से अलग-अलग कंपनी के तीन स्मार्टफोन बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने थोड़ी शख्ती दिखाते हुए उससे पूछताछ किया। जिसके बाद उक्त चोर ने चोरी की बात कबूल किया। इस दौरान श्री निराला ने कहा उक्त चोर मो॰ मुश्ताक, अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के कनेली खावदह का रहने वाला है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो अपने ननिहाल सीतापुर आया हुआ था। वहीं रात में बीरपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी इंद्रजीत मंडल का एक सैमसंग जे 7 मैक्स मोबाईल, रतन कुमार देव का एक माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन, मो.रब्ब आलम का एक टेन आर स्मार्टफोन, मो.इंनसुल का एक ओपो स्मार्टफोन, और जयप्रकाश मंडल की साईकल चोरी करके जा रहा था। इधर, चोर के द्वारा खुलासे के बाद उक्त सभी लोगो को सूचना देकर बुलाया गया। जिसके बाद सभी ने अपना अपना सामान चोरी होने की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया कि उक्त चोर के खिलाफ केस दर्जकर न्यायिक हिरासत सुपौल भेजा जा रहा है।

- Advertisement -
- Advertisement -