सुपौल : बेखौफ अपराधियों ने तीन गोली मार, बाईक सवार युवक से लुटे जेवरात।

0
51
- Advertisement -

मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत NH,327,ई सुपौल-अररिया मुख्य सड़क मार्ग लक्ष्मनियाँ टोल प्लाजा समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति मोहम्मद झोली मियां नाम का व्यक्ति है, जो लक्ष्मनियाँ वार्ड नं0 12 का रहनेवाला है।

घायल मो0 झोली मियाँ, अपने बेटी की निकाह के लिए त्रिवेणीगंज बाजार से जेवर एवं अन्य सामान खरीदकर कर बाईक पर सवार बाजार से घर जा रहा था कि अचानक टोल प्लाजा समीप अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने बाईक सवार मो0 झोली मियाँ, को बाईक रोककर धाँय-धाँय तीन गोली मार बाईक, जेवरात, सहित अन्य सामान ले फरार हो गया।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही SDPO, गणपती ठाकुर एवं थानाध्यक्ष पुलिस बल पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक देखते हुए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -