सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
मामला सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ की है। सुपौल में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है कि अब वो दिन-दहाड़े सरेआम गोली मारने से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला किशनपुर थानाक्षेत्र के मलाढ़ गांव के पास एनएच 327 ई पर घटी है। जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े ड्यूटी पर जा रहे पोस्टमैन को गोली मारकर घायल कर दिया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गया है। घायल पोस्टमेन मो0 शमीम सुपौल सदर बाजार के रहने वाला बताया जा रहा है तथा भीमनगर के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन का काम करते हैं।
मो0 शमीम अपने बेटे के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। बेटा बाईक चला रहा था और पोस्टमैन पीछे बैठे हुए थे, बताया जा रहा है कि उसी वक्त पीछे से आ रहे बाईक पर सवार नकाब-पोश तीन अपराधी जो बाईक से आया और गोली चला दिया। गोली मो0 शमीम के कनपट्टी में लगा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों में एक को वो पहचानता है। इधर घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमैन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।