- Advertisement -
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग NH-327-E-की है। भाकपा माले पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि हमलोग सड़क जाम इसलिए किए हैं कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है, क्योंकि अनाज की सही कीमत किसानों को नहीं मिलती है।
भाकपा माले नेताओं ने कहा कि महगाई पर रोक लगाने,
संविदा कर्मियों को सही वेतन दिलाने व अन्य कई तरह के मुद्दे हैं।
- Advertisement -
वहीं सड़क जाम रहने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही वाहन से जा रहे मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम के कारण राहगीरों और बंद समर्थकों के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई। सड़क जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात बाधित रही।
सोनू कुमार भगत
कोशी की आस@सुपौल
- Advertisement -