सुपौल : भारत निर्माण पार्टी ने PM सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध दायर किया परिवाद पत्र।

0
375
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज, सुपौल।

- Advertisement -

मामला सुपौल जिले के व्यवहार न्यायालय की है। जहाँ भारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवा बिहारी सिंघानियां ने सुपौल व्यवहार न्यायालय में पीएम नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया। सदर बजार के व्यापार संघ सभागर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवा बिहारी सिंघानियां ने जानकारी देते हुए बताया कि PM नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री एवं अन्य मंत्री सहित कुल 17 नेताओं के विरुद्ध परिवाद दायर किया है।

परिवाद में आरोप है कि PM ने कपटपूर्ण तरीके से 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी लागू किया जो आम जनता सहित व्यापार एवं व्यापारी को प्रभावित किया। इससे देश की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। व्यापार प्रभवित हो गया। आमलोग अब तक परेशान हो रहे हैं। श्री सिंघानियां ने बताया कि इस बाबत हमने PM नरेंद्र मोदी सहित उनके मंत्रिमंडल को अभियुक्त बनाया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है, इस मामले में भी अवश्य न्याय मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ परिवाद में उन्हें कब तक न्याय मिलता है।

- Advertisement -