सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर एवं माँ चंपावती मन्दिर के प्रांगण में भव्य अखंड ज्योति के साथ मैया जागरण का आयोजन किया गया।
वहीं स्थानीय महिलाओं ने माता के दरबार में रात्रि से लेकर सुबह तक भव्य अखंड ज्योति जलाकर मैया जागरण का लुफ्त उठाया। स्थानीय महिलाओं ने भव्य अखंड ज्योति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलायें रात्रि से लेकर सुबह तक माता के दरबार में घी से अखंड ज्योति जलाए रखीं।
साथ ही माता के दरबार हो रहे जागरण में हजारों की संख्या में आए माता के भक्त भक्ति में रसमय हो गए। भव्य अखंड ज्योति सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में 25 और माँ चंपावती मंदिर में 8 समेत कुल 33 अखंड ज्योति माता के दरबार में जलाया गया।
माँ चंपावती मंदिर के प्रांगण में कलकत्ता से आए कलाकारों के द्वारा मैया जागरण किया गया। वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्री श्याम मण्डली स्थानीय कलाकारों के द्वारा जागरण किया गया।