सोनू आलम/बलुआ बाजार/सुपौल
भीमपुर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि के नेतृत्व में सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में भीमपुर थाना के सभी पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी गई। इस दौरान भीमपुर थानाध्यक्ष श्री रवि ने थाना परिसर में उपस्थित सभी कर्मी को शराब नहीं पीने तथा शराब बंदी को शत प्रतिशत लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने संबंधित शपथ दिलाई। सभी पुलिस कर्मी अपने हाथ में लिए शपथ-पत्र को एक स्वर में कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा, मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं या ना रहूं अपने दैनिक जीवन में भी कभी शराब से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं रहूंगा, शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई है उसे करूंगा.
इस दौरान सभी पुलिसकर्मी शपथ पत्र पढ़ने के पश्चात् अपना अपना हस्ताक्षर किये। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने सरकार की इस योजना की सराहना की तथा बताया कि इस योजना के कारण अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर भीमपुर थानाध्यक्ष श्री रवि ने कहा कि नशा पान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। आर्थिक नुकसान के साथ साथ सामाजिक प्रतिष्ठा में भी कमी आती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति समाज के निर्माण में सबका सहयोग जरूरी है। मौके पर पुअनि शम्भूधारी सिंह, सअनि संजय कुमार शुक्ला, सअनि अजय कुमार, चौकीदार मो रहमत अली, प्रकाश कुमार सहित पुलिसकर्मी बीएचडी एवं डीएपी गार्ड शामिल थे।