सोनू आलम
कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल
जिले के बलुआ बाज़ार के राजेश्वरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चरणे पंचायत स्तिथ वार्ड 3 में बीते बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक पक्ष के चार लोग को जख्मी हो गए। सभी जख्मी को उपचार हेतु छातापुर पीएचसी में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष के 29 वर्षीय कंचन देवी ने बताया कि मारपिट के घटना के बाद राजेश्वरी ओपी को जब लिखित आवेदन दिया गया तो, ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने हमलोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये और कहा कि जल्दी थाना से भागों नहीं तो उल्टा प्राथमिकी दर्ज कर तुम सब को जेल भेज देंगे। थकहार कर पीड़ित पक्ष ने सुपौल एसपी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। दिए गए आवेदन में पीड़ित पक्ष ने बताया है कि खरीद की गई निजी जमीन में बने घर में मिथलेश शर्मा ने जोड़ जबर्दस्ती, दबंगई दिखाते हुए पिछले कई माह से घर पर कब्जा जमा लिया है। जिसको लेकर सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई है, लेकिन सामाजिक स्तर ये पांचों की बात को नहीं मानकर जबरन जमीन पर कब्जा जमाए हुआ है। इस बाबत कई बार थाना को भी आवेदन दिया गया है, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्यवाई नहीं कि गई।
उक्त विवाद को लेकर बराबर दोनो पक्षो के बीच कुछ ना कुछ घटना घटती ही रहती है। आरोप है कि रंजिस के कारण बीते दिन पीड़ित पक्ष के दरवाजे चढ कर मिथलेश शर्मा, पुनीत लाल शर्मा, मिश्रीलाल शर्मा, रौशन शर्मा सहित 14 आदमियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट एवं लुटपाट की घटना को अंजाम दिया । लेकिन पुलिस के रवैये के कारण पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थानाध्यक्ष आरोपी से मोटी रकम लेकर प्रभावित हो गए हैं। यही वजह है कि प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में मुझे कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है, आवेदन मिलने पर जांचकर कार्यवाई की जाएगी।