सुपौल : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय शिष्टमंडल रविवार को शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी के पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर राज्यकर्मी का दर्जा सहित समान वेतन के लाभ पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया, साथ ही साथ अन्य जिन मांगों को रखा गया।
माँग में 05 सितम्बर के एक दिवसीय हड़ताल अवधि का सामंजन। अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा को बहाल रखते हुए अविलंब परीक्षा का आयोजन करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों का लंबित वेतन का भुगतान करने, नवप्रशिक्षित एवं डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों का एरियर का भुगतान, अनुकंपा का लाभ, बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रशिक्षण से वंचित शिक्षकों का अविलंब प्रशिक्षण करना, दक्षता परीक्षा में वंचित शिक्षकों का अविलम्ब दक्षता परीक्षा आयोजन कर सभी प्रकार का लाभ देना, प्रत्येक माह समय पर शिक्षकों का वेतन भुगतान हो सहीत अन्य कुछ स्थानीय समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और अपने स्तर पर समाधान होने वाले समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव रामचन्द्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रदेश उपसचिव सुप्रिया कुमारी, प्रदेश प्रवक्ता मुस्तफा आजाद, अररिया जिला सचिव नवीन ठाकुर, पटना जिला वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार, भागलपुर जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला सचिव रामनवीण कुमार, फारबिसगंज प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान आदि मौजूद थे।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल