बिजली की आँख-मिचोली से जनता परेशान।

0
266
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

कोसी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

- Advertisement -

मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की है। यूँ तो यहाँ बिजली की लुका-छुपी का खेल चलता ही रहता है लेकिन 08-09-19 की रात्रि  करीब 1 बजे से बिजली कटने के बाद दिनभर बिजली नहीं रही। करीब 16 घंटे बाद बिजली आई।

गर्मी से परेशान जनता के ऊपर बिजली की लुक-छुपी दोहरी मार कह सकते हैं। रातभर बिजली कटे रहने से गरीब, किसान, मजदूर,चैन से सो भी नहीं पाते हैं। दिनभर काम करने के बाद थके हारे आते हैं, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण रात का आराम भी हराम हो जाता है।

ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि बिजली ऑफिस वालों की क्या मजाल कि फोन भी उठा ले, इतने व्यस्त रहते हैं कि फोन उठाने की फुर्सत भी नहीं मिलती है। अब देखना होगा कि आखिर कब तक बिजली की स्थिति सुधरती है।

- Advertisement -