सुपौल : बिजली तार की चिनगारी ने महादलित परिवार के घर में आग, की लाखों की सम्पति जल कर राख।

0
283
- Advertisement -

सोनू/अक्षय

- Advertisement -

कोसी की आस@सुपौल

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित डपरखा पंचायत के हेमन्तगंज वार्ड 15 में खुला (नंगा) बिजली तार की चिनगारी ने महादलित परिवारों के आशियानों को किया राख में तब्दील कर दिया, जिससे परिवार की लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई।

ग्रामीणों के सहयोग एवं दमकल के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि हेमनतगंज महादलित टोला में सभी जगह नंगा बिजली की तार रहने की वजह से खतरे की आशंका बनी रहती थी औऱ आज इसके परिणाम देखने को मिला की नंगे बिजली तार के चिनगारी से महादलित परिवारों के घर जलकर राख में तब्दील हो गई।

यूँ तो सरकार दावे है कि शहर-गाँव में घर-घर बिजली पहुँच गई है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी गाँव क्या शहर में भी कई क्षेत्रों में बिजली का नंगा तार खतरे को दावत दे रहा है। प्रोपर कनेक्शन के बजाय टोका लगा ग्रामीण बिजली का तार लगाने पर मजबूर हैं।

और इसी सिलसिले में रविवार को नंगे बिजली की तार की चिनगारी से घर में आग लग गई, जिसमें तीन महादलित परिवारों की घर जलकर राख हो गई। पीड़ित मसोमात अनाड़ी देवी ने बताया कि आग लगने से घर में रखा सारा सामान, कपड़ा, बर्तन, आनाज, जेवर, लड़की शादी के लिए रखे 50हजार रुपये नगद सहित सबकुछ जलकर राख हो गया।

वहीं अन्य, पीड़ित इंटर की छात्रा सुमी कुमारी ने बताया कि घर में आग लग जाने की वजह से मेरा पढ़ाई करने वाला किताब, कॉपी, टी सी, मार्क सीट, सभी जरूरी कागजात सहित स्कूल जाने वाली साईकल भी जल कर राख हो गया। पीड़ित रीता देवी ने बताया की घर में आग लगने की वजह से कपड़ा, जेवरात, आनाज जलकर राख हो गया। पीड़ित शम्भू लाल सरदार का घर भी आग की लपेट में आने से आनाज, कपड़ा, कई समान जलकर राख हो गया। वहीं पीड़ित के परिजन ने बताया कि रहने, खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। पीड़ितों का कहना था कि तहकीकात करने आए कर्मचारी ने उल्टे डरा धमका कर चले गए, बोले ज्यादा बोलोगे तो कुछ नहीं मिलेगा।

जब अंचलाधिकारी से सरकारी फोन पर सम्पर्क कर बोला गया कि गरीब महादलित परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया है। खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराया जाय, तो श्रीमान भड़क गए बोले अभी कुछ नहीं हो सकता है, जो कुछ भी होगा तो कल होगा, वो भी चेक के द्वारा ही होगा।

अब देखना यह महत्वपूर्ण होगा कि कब तक गरीब महादलित परिवारों को सरकार के द्वारा मदद मुहैया कराया जाता है। वहीं अग्निशामक सेवा के अधिकारी ने बताया कि नंगे बिजली के तार रहने की वजह से खतरा बना हुआ है। अब देखना है कि बिजली विभाग द्वारा कबतक तार की मरम्मत की जाती है।

- Advertisement -