सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल।
जिले के त्रिवेणीगंज जदिया मुख्य मार्ग 327ई पर समधिनिया मोड़ के समीप मोटरसाइकिल एवं साइकिल में हुई टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज बाजार स्थित लालपट्टी गांव में पिछले 11 वर्षों से रहकर पावरोटी बेच रहें, बंगाल मुर्शिदाबाद के शादीकपुर निवासी बिनोमालिदास 50 वर्ष गुरुवार की रात जदिया से पावरोटी बेचकर साईकिल से वापस लालपट्टी आ रहें थें, इसी क्रम में समधीनियां मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक से जदिया की तरफ जा रहें शंकरपुर थाना क्षेत्र के कलहवा निवासी किशोर कुमार 22 वर्ष ने टक्कर मार दी।
इस टक्कर में बाइक व सायकिल चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।