रिपोर्ट:-सोनू आलम/ त्रिवेणीगंज (सुपौल)
त्रिवेणीगंज और सुपौल अनुमंडलीय क्षेत्र के बिस्कोमॉन में करोड़ों के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। त्रिवेणीगंज और प्रभारी क्षेत्रीय पदाधिकारी बिस्कोमॉन, सुपौल कार्यालय में 17-10-16 से पदस्थापित संजय कुमार पिता जय प्रकाश यादव, सरायगढ़ भपटियाही थाना किशनपुर का रहनेवाले बताये जाते हैं। श्री संजय कुमार वर्षों से कृषक सेवा केंद्रों पर जिला क्षेत्रीय मैनेजर के पद पर पदस्थापित थे। जिले के सभी कृषक केन्द्रों का रख-रखाव तथा देख-रेख मैनेजर संजय कुमार ही किया करते थे।
मैनेजर पद पर रहते हुए संजय कुमार पर 3-करोड़ -12 -लाख- 9- हजार -313 -रुपये का गमन का आरोप लगाया गया है। मामला तब प्रकाश में आया, जब मनीष कुमार सिंह, (विधि) बिस्कोमॉन प्रभारी ने त्रिवेणीगंज थाना में मैनेजर संजय कुमार, पर आरोप लगते हुये थाना प्रभारी त्रिवेणीगंज को दिनांक -17-06-19 को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया।