- Advertisement -
अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ स्तिथ पटवा चौक के नजदीक बलुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत दो बोलेरो को घेर कर बेलोरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद किया। मालूम हो कि गत रात बलुआ पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बलभद्रपुर की और से शराब लदा दो बोलेरो आ रहा है।
- Advertisement -
बलुआ पुलिस सूचना पाकर तुरंत अपने दल-बल के साथ पटवा चौक के नजदीक घात लगाकर बैठ गई और बोलेरो का इंतजार करने लगी जैसे ही बोलेरो को आते देखा बोलेरो को घेरने के लिए आगे बढ़ा लेकिन बोलेरो चालक और तस्कर रात का अंधेरा का फायदा उठाकर बोलेरो छोर कर फ़रार हो गया और पुलिस ने दोनों बोलेरो सहित शराब जब्त कर थाना लाया है।
- Advertisement -