सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण मेला के साथ ही गोद भराई रश्म का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण मेला में SDM विनय कुमार सिंह, CDPO अनिता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेले में नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई। SDM विनय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों का देना जरूरी है। गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया।
वहीं CDPO अनिता चौधरी ने कहा कि शिशुओं और माताओं के पोषण के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है। इस पोषण मेला में व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाद्यान्न की प्रदर्शनी की एवं रंगोली बनाई तथा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के तहत डलिया भेंट की। LS रोशनजहाँ ने महिलाओं को अपने-अपने बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने तथा साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी। वही स्वास्थ्य व शिक्षा आदि विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों लगाकर पोशाक आहार की जानकारी दी गई। मोके पर प्रखंड के सभी LS, कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविका मोजुद थे।