छातापुर विधायक ने की अपील आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं दीप और मोमबत्ती।

0
92
- Advertisement -

जिले के छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने विधान सभा वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज 5 अप्रैल रविवार की रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके अपने-अपने घरों के दरवाजे या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टार्च की फ्लेश लाइट जलाएं।

इस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें और एक जगह एकत्रित ना रहे। हम सबको मिलकर कोरोना के इस संकट में प्रधानमंत्री मोदी जी के आहवान पर अंधकार को चुनौती देनी है। औऱ उस टिमटिमाते प्रकाश से एकता का परिचय कराना है।

- Advertisement -

विधायक श्री बबलू ने कहा इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि इस संकट की घड़ी में देश का कोई भी नागरिक अकेला नहीं है। बल्कि सभी लोग साथ खड़े हैं, इस माध्यम से विविधता में एकता का संदेश देना चाहते हैं। आइए हम सब मिलकर एकता का परिचय देते हुए रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दिए , टॉर्च, जलाकर अपनी एकता का संदेश दे।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -