सुपौल : छातापुर भाजपा का संगठन चुनाव को लेकर बैठक, मंडल अध्यक्ष निर्विरोध चयनित।

0
232
- Advertisement -

सोनू कुमार भगत
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को दक्षिणी मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडल अध्यक्ष के चयन हेतु नामांकन की प्रक्रिया की गई। प्रखंड चुनाव प्रभारी विनय भूषण सिंह तथा सह प्रभारी केशव कुमार गुड्डू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -

नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने के बाद अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान मंडल अध्यक्ष का एक मात्र नामांकन दाखिल हुआ। जिसके बाद निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद हेतु श्री कर्ण का नाम जिला कमेटी को भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।मौके पर पार्टी के सभी पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यों की मौजूदगी रही।

चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी के अनुसार श्री कर्ण का अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से चयन हुआ है, जिसकी विधिवत घोषणा हेतू नामांकन का प्रतिवेदन जिला कमेटी को सुपूर्द किया जाएगा, मौके पर वरिष्ठ नेता शालीग्राम पांडेय, शिवकुमार भगत, शिवशंकर पांडेय, संजीव कुमार भगत, गौरीशंकर भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, पवन हजारी, चंद्रदेव पासवान, रामटहल भगत, भोगानंद उर्फ राजा भगत,अरविंद मेहता, जयनारायण शर्मा, विनोद साह, दिनेश झा, सुधीर पाठक, राजेंद्र साह, रविकांत रवि, शत्रुघन शर्मा, राजेंद्र राम, रामचंद्र प्रसाद यादव, शिवशंकर मेहता, मनोज झा, ओमप्रकाश मंडल, पंकज सिंह, कृष्ण वल्लभ ठाकुर, मिथिलेश शर्मा, रूपक कुमार सिंह, राजेंद्र साह आदि मौजूद थे।

- Advertisement -