एन के शुशील/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
जिले के छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत के चापीन गांव में “एक शाम छातापुर विधानसभा वासियों के नाम” पर कव्वाली का आयोजन सोमवार की रात में किया गया। फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजनकर्ता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो जलील, मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा, मो लुकमान, संयोजक बारीक आदि ने संयुक्त रूप किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलकत्ता से आए मुख्य कव्वाल प्रवेज रंगीला और सलमा नाज बानो ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश किए। उसके बाद कव्वाली के माध्यम से कौमी एकता व देशभक्ति का जज्बा पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। “आना है दो जहाँ से रुतबा मेरे नबी का, हर दौर में रहेगा चर्चा मेरे नबी का, अल्लाह जानता है रुतबा मेरे नबी का”, उसके बाद कौमी एकता की नज्म पेश करते हुए कहा कि “हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है, आ जाए बुराई पर तो इंसान बुरा है” जैसे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से कलाकारों ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया। उधर, दर्शकों के तालियों की गरगराहट से कलाकार भी उत्साहित दिख रहे थे। और कई सुप्रसिद्ध कव्वाली की भी प्रस्तुति दी। मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।