सुपौल : छातापुर के कामत किशुनगंज कटही में 20 अक्टूबर को होगा स्वास्थ्य शिविर।

0
349
- Advertisement -

सोनू कुमार भगत
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह भाजयुमो नेता संजीव कुमार भगत द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रखंड के चुन्नी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कामत किशुनगंज कटही में 20 अक्टूबर 2019 रविवार को लगाई जाएगी। इस शिविर में सभी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -

साथ ही जरूरतमंदो के लिए समुचित उपचार के साथ दवा की व्यवस्था भी दी गई है, आयोजन को लेकर श्री भगत ने शिविर के सफल संचालन हेतू सभी के सहयोग अपेक्षित है। प्रथम चरण में चुन्नी पंचायत स्थित कटही से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजन की शुरूआत की जा रही है। इसके बाद छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतो में यह शिविर का आयोजन होने की बात कही गयी है। मौके पर भाजयुमों नेता पुष्प राज आदि मौजूद थे।

- Advertisement -