एन के शुशील
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल।
लोक-आस्था के पावन पर्व चौरचंद इस बार भाद्रपद शुक्ल-पक्ष चतुर्थी यानी 2 सितंबर को मनाया जायेगा। इसको लेकर बाजार में रविवार को काफी चहल-पहल रही। पूजन सामग्री और फल आदि की खरीदारी को लेकर व्रती समेत परिजनों की भीड़ बाजारों में उमड़ी थी। सोमवार को होने वाले लोक आस्था के पर्व चौर-चंद को लेकर श्रद्धालु भक्तों में काफी उत्साह और उल्लास व्याप्त है। घर-घर इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
सोमवार को शाम व्रती महिलाएं अपने आंगन या छत पर रंग-बिरंगे चौका लगाकर, उगते चंदमा को अर्ध्य प्रदान करेगी। इसके साथ ही परिवारिक सदस्यों की जीवन मंगल की कामना व्रती द्वारा की जायेगी। इसके साथ ही सुहागिन महिलाओं द्वारा तीज व्रत की तैयारी भी की जा रही है। तीज भी सोमवार को ही है। पंडित कुमद नंद झा, कुंदनंद झा, राज किशोर गौस्वामी ने बताया कि पर्व चौर-चंद और तीज पर्व का काफी महत्व है।