छातापुर: 200 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री किट का वितरण

0
213
- Advertisement -

छातापुर: शनिवार को पनोरमा ग्रुप के निदेशक व राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा के नेतृत्व में छातापुर प्रखंड के चरणे पंचायत मध्य विद्यालय के परिसर में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ करीब 200 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री कीट का वितरण किया गया। जिसमें चावल, दाल,आटा, सोयाबीन,तेल,नमक,व डिटाॅल साबुन इत्यादि था।

मालूम हो कि जबसे कोरोना वायरस संक्रमण का महामारी फैला है तब से ही श्री मिश्रा के नेतृत्व में आमजनों सहित जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही छातापुर विधानसभा क्षेत्र में भी राशन किट बांटा जा रहा है।

- Advertisement -

इस मौके पे संजीव मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुए लाॅक-डाउन में आमजनों सहित सभी का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसमें हमारी कोशिश हैं कि छातापुर विधानसभा के जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचा सकें। इस मौके पे बब्लू कुशियेत,राजू खान,भागेश्वर भूसकूलिया,अरूण झा,संतोष सरदार,ललन भगत, रामू यादव व अन्य लोग मौजूद थे।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -