सुपौल : छातापुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की वयोवृद्ध मां का निधन।

0
35
- Advertisement -

जिले के छातापुर प्रखण्ड के कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष शुशील कुमार मंडल की माँ और हरिहरपुर के पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे दिवंगत भूवनेश्वर मंडल की पत्नी कल्याणी देवी का निधन बुधवार अपराह्न हो गया। वह 90 वर्ष की थी और स्वस्थ रहकर शेष जीवन गुजार रही थी।

कल्याणी देवी के निधन की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, हरिहरपुर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहूंचने लगे, गुरूवार को आवास के सामने स्थित नीजि जमीन पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंत्येष्टि के मौके इलाके के कई जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व गणमान्य सहित लोगों का पहुंचकर शोक व्यक्त की। राजद के राष्टीय युवा महासचिव संजीव कुमार मिश्रा ने भी पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -