सुपौल : छातापुर के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए उमड़ी हजारों की भीड़।

0
129
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने के लिए छातापुर के शिवालयों पर  जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ी। छातापुर के सोहता पंचायत के कालौनी शिव मंदिर समेत समेत छातापुर बाजार स्थित शिव मंदिर  समेत अन्य शिवालयों को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया था। सुबह के 7 बजे से ही मंदिरों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी।

- Advertisement -

इस दौरान शिव मन्दिर प्रांगण में कीर्तन भजन का आयोजन भी होना जारी था। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। यहां बता दे कि रात्रि में बाबा का भव्य विवाहोत्सव मनाया जाता है जो की बाबा का बारात बाजार स्थित शिव मंदिर से निकलकर हाई स्कूल स्थित शिव मंदिर तक गाजे बाजे के साथ गयी। बारात में विभिन्न प्रकार के झांकी भी निकाली गयी। बाजार स्थित शिव मंदिर में जिलेबी का वितरण किया गया। उधर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर समेत हाई स्कूल चौक के शिव मंदिर के समीप में खीर प्रसाद का भी वितरण किया गया।

- Advertisement -