छातापुर के मिडिल स्कूल में शिक्षकों का कैच अप प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, उत्साह में दिखे प्रतिभागी शिक्षक

0
117
- Advertisement -

छातापुर के मिडिल स्कूल में शिक्षकों का कैच अप प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण के निमित कम समय में स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उसकी जानकारी ली। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभागी शिक्षक शामिल हुए। एक दिवसीय इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से लॉक डॉन के अवधि में बच्चों की बाधित पढ़ाई, पाठ्य पुस्तक की पढ़ाई तथा कोर्स के निमित पढ़ाई में कमी को कैसे कम समय में शिक्षक पूरा करें ताकि बच्चों को छूटी अवधि की पढ़ाई भी इस बेहतर प्रशिक्षण के तहत मिल सकें इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी।

- Advertisement -

मिडिल स्कूल छातापुरके आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 46 प्रतिभागी शिक्षक व शिक्षिका भाग लिये। इसमें ट्रेनर के रूप में पीयूष कुमार पिंकू तथा अशोक कुमार थे। जिनके द्वारा कुशल रूप से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक श्री पिंकू ने कहा कि आयोजित इस एक दिवसीय कैच अप प्रशिक्षण में ओरतिभागी शिक्षकों को सीखने का प्रतिफल, अध्याय, अधिगम संकेतक तथा सुझात्मक प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस चार मुख्य बिंदु के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्कूलों में नामांकित बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की जानकारी दी गई। जिसके तहत शिक्षक बच्चों को कम समय मे बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मिडिल स्कूल छातापुर, कन्या मध्य विद्यालय, झखाड़गढ़ मिडिल स्कूल आदि के प्रतिभागी शिक्षक शामिल हुये।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -