सुपौल जिले के छातापुर के मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दूर्गामंदिर परिसर में सोमवार की देर संध्या पुजा कमेटी की बैठक हुई, कमेटी के अध्यक्ष गौरीशंकर भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी दूर्गापुजा आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पूर्व के पूजा कमेटी को ही इसबार भी आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गई, साथ ही गतवर्ष के आयोजन में हुए आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावे मौजूद लोगों की सहमति से कई आवश्यक प्रस्ताव भी लिए गये, बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार गतवर्ष की भांति इसबार भी दूर्गापुजा विधि विधान पूर्वक किया जाएगा।
कोविड 19 एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू रहने के कारण इसबार के आयोजन को वृहद नहीं किया जाएगा, खेल तमाशा व किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, ताकि अत्यधिक संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं हो सके, आयोजन के के दिनों में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा, मंदिर में पुजा अराधना के लिए पहूंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंशिंग एवं मास्क का प्रयोग जरूरी होगा, निर्णय यह भी लिया गया है कि दूर्गापुजा कमेटी के नाम से डाकधर छातापुर में खाता खोला जाएगा, ताकि आय व्यय के बाद अवशेष राशि को उस खाते में सुरक्षित रखा जा सके, इसके अलावे मंदिर व परिसर की साफ सफाई और रंग रोगन कराने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद लोगों के बीच पूजा आयोजन को सफल बनाने के लिए लिए जिम्मेवारी तय की गई, पुजा कमेटी के सचिव नागेश्वर मंगरदैता, उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष राहूल कुमार गुड्डू के अलावे शालीग्राम पांडेय, विजय भगत, अरूण वहरखेर, अशोक भगत, उपेंद्र प्रसाद भगत, शिवकुमार भगत, केशव कुमार गुड्डू, नवरत्न जैन, राजकुमार भगत, विवेकानंद मेनन, शशिभूषण पप्पू, पंकज भगत, संजय भगत, मधू कुमार साह, जगदीश भगत, रामटहल भगत, सुरेंद्र जैन, रविकांत रवि, संजीव सहनी आदि मौजूद थे।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल