छातापुर में मतदाताओं ने जमकर मनाया लोकतंत्र का महापर्व

0
48
- Advertisement -

सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा में तीसरे चरण के मतदान को लेकर शनिवार को मतदाताओं में खास उत्साह देखा गया। सुबह 7:00 बजे से ही युवा, युवतियां, महिलाएं एवं बुजुर्ग मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। जैसे जैसे दिन चढता गया मतदाताओं की लंबी कतार लगती रही। शनिवार को सुबह से ही मौसम भी काफी मेहरबान रहा। जिसका मतदाताओं ने जमकर फायदा उठाया।

मतदाता दिन भर वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर डटे रहे। शनिवार को वोटिंग शुरू होने से पहले ही वोटरों की लाईन लगना शुरू हो गया था। यद्यपि एक आध जगहों पर प्रशासनिक अव्यवस्था भी देखने को मिला। अव्यवस्था के कारण कहीं कहीं बिलंब से मतदान शुरू होने की सूचना है। सुबह से ही मतदाता अपने हाथों में पहचान पत्र लिए अपना रूख मतदान केंद्र की ओर कर दिए। चुल्हा चौकी करने के बाद महिलाओं की टोली सजधज कर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद करने घरों से निकल पड़ी।

- Advertisement -

https://amzn.to/3kmtTaM

हलांकि कई महिला वोटर खाना बनाने से पहले ही वोट गिराने बूथ पर पहुंच गई थी। वैकल्पिक कोई पहचान पत्र नहीं रहने की वजह से एक आध मतदाता वोट गिराने से वंचित रह गए। छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर चाक चौ बंद विधि व्यवस्था दी। भयमुक्त मतदान को लेकर पारा मिलिट्री समेत पुलिस बलों की तैनाती मतदान केंद्रों पर को गई थी। बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह इस बार दिखा। कई अपने पोते पोती, बेटा बेटी, नाती नतनी के साथ मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे।

एन के शुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -