छातापुर के दूर्गा मंदिर परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

0
189
- Advertisement -

एन के शुशील

- Advertisement -

कोसी की आस@ सुपौल

जिले के छातापुर बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एस डी एम विनय कुमार सिंह ने की। बैठक में पूजा कमिटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और व्यवसायी उपस्थित हुये। एस डी एम ने कहा कि दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को श्रद्धा व भक्ति के साथ धूम-धाम से मनाएं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की जिम्मेवारी सभी की है। इसलिए उन्होंने सभी को शांति विधि व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका देने की बात कही। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों को बिना सूचना के बिजली नही जलाने की बात कही। बताया कि बिजली जलाने को लेकर समय से अनुमति लेकर ही पूजा पंडाल में बिजली का उपयोग करे।

एसडीपीओ ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। इसको लेकर पूजा और मेला स्थल पर पुलिस बलों की तैनाती करने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस की भी तैनाती होगी ताकि पूजा अर्चना में आने वाली श्रद्धालु महिलाओं को आने जाने में दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को भी तैनात करने की बात कही। उन्होंने बीडीओ और सीओ को यह जिम्मेवारी सौपते हुये कहा कि आशा कार्यकर्ता को पूजा में समय देने के लिये कार्य मे लगाने की बात कही। पूजा समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पूजा में शराबियों पर प्रशासन की बिशेष नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर 8 दिवसीय रास लीला का आयोजन किया गया है। जिसमे हरिद्वार के कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति की जाएगी। मौके पर  बीडीओ अजीत कुमार सिंह, सीओ सुमीत सिंह, भाजपा नेता शालिग्राम पांडे, शुशील कर्ण, सुखदेव भगत, राम टहल भगत, चंदन राम, मकसूद मस्सन, राहुल कुमार टिंकू, संजय कुमार भगत, विजय प्रकाश भगत, मजहरुल हक खा, सोनू भगत, गुडडू भगत आदि थे।

- Advertisement -