सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत आदर्श थाना में एसडीएम एवं एसडीपीओ ने छठ पर्व को लेकर की बैठक किया। एसडीएम एस जेड हसन ने बताया कि छठ महापर्व है। इस छठ पर्व में छठ व्रतियों को छठ घाट पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उसके लिए छठ घाटों पर आदर्श केम्प भी बनाए जाएंगे। जहां जरूरत पड़ेगी आदर्श केम्प बनाए जाएंगे।
एसडीएम ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
सभी छठ घाट पर सभी प्रकार के सुविधाएं के लिए प्रशासन तत्पर रहेगा। जैसे घाट की साफ-सफाई, बिजली पानी इत्यादि की व्यवस्था रहेगी।
बैठक में सभी पार्टी के स्थानीय नेतागण सभी समुदाय के गणमान्य नागरिक एवं पंचायत के प्रतिनिधिगण दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे। एएसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ दिनेश प्रसाद, जेई बिजली, पंकज कुमार, सीआई शिवकिशोर प्रसाद, एसएचओ संदीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मुन्ना, अनिल चौधरी, अनिल यादव, भूमि साह, पप्पू ठाकुर, बसन्त यादव, अजित कुमार गुड्डू, अरविंद यादव आदि।
सुनिए छठ घाट पर क्या-क्या व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया है एसडीएम एस जेड हसन की जुबानी।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल