कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए छातापुर में मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

0
48
- Advertisement -

सुपौल जिले के छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्‍लास तथा उमंग के साथ धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। घने कोहरे और ठण्ड, शीतलहर रहने के बाबजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा।

सुबह से ही सरकारी कार्यालयों समेत समारोह स्थलों पर चहल पहल दिखने लगी थी। सर्वप्रथम प्रखण्ड कार्यालय में निर्धारित समय सुबह के साढ़े 8 बजे में प्रखण्ड प्रमुख रूबी कुमारी ने राष्टीय ध्वज फहराया। इसके बाद सुरपत सिंह उच्च विद्यालय में प्रभारी एचएम गुरु चरण पासवान, साक्षरता कार्यालय में उमेश कुमार उजाला, कृषि कार्यालय में जय शंकर पांडेय, पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार, थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, तहसील कचहरी में सीओ सुमित कुमार, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष शुशील प्रसाद कर्ण, पशु पालन कार्यलय में डॉ. बिपिन कुमार सिंह, बीआर सी में बीईओ राम नारायण मेहता, प्राथमिक विद्यालय सुरपतगंज में एच एम उषा देवी , न्यू स्टार स्कुल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, शांति नर्सिंग होम में क्रांति गांधी ने ध्वजारोहण किया। जबकि पंचायत भवन में मुखिया राज लक्ष्मी देवी , वार्ड नम्बर 17 स्थित महादलित टोला में लक्ष्मण राम, राजेश्वरी ओपी में ओपी अध्यक्ष विश्व नाथ रवि, रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में संजीव मिश्रा, कांग्रेस कार्यालय में शुशील मण्डल, जीविका कार्यालय में बीपीएम राम बाबू कुमार ने ध्वजारोहण किया।

- Advertisement -

प्रखंड कार्यालय में मौके पर बीडीओ अजीत कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीव भगत, पीओ अमरेंद्र कुमार, मकसूद मसन, राम टहल भगत, शालिग्राम पांडे, शुशील मंडल, फेक नारायण मण्डल, चंदन राम, संजय कुमार भगत, पुष्पराज मोंटी आदि थे।

इस बार कोविड19 को लेकर किसी भी सरकारी तथा गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी व झांकी समेत किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नही हुआ। पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार का गणतंत्र दिवस भी कि कोविद 19 के तहत जारी गाइड लाइन के तहत सादगी के साथ मना।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -