सुपौल: कोविड वेक्सिनेशन की तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के मौजूदगी में सदर अस्पताल सुपौल में मॉक ड्रिल किया गया। कोविड -19 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है, यूँ तो अभी कोविड का वैक्सीन नहीं आया है, लेकिन सरकार के आपात इस्तेमाल की अनुमति के बाद जल्द ही कोविड का वैक्सीन आने की संभावना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जताई जा रही है। लिहाजा वैक्सीन आने के बाद किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क नजर आए और इसी को लेकर आज सुपौल सदर अस्पताल में वेक्सिनेशन के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान सेनेटाइजर, मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डॉक्टर और कर्मी ने वेक्सिनेशन का अभ्यास किया गया। इस दौरान वेक्सिनेशन के लिए किए गए तैयारियों का जिलाधिकारी ने वेक्सिनेशन के लिए बनाए गए विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 कृष्णमोहन प्रसाद सहित सदर अस्पताल में पदस्थापित अन्य डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल